Karur Vysya bank share hit new 52 week high expert say it may cross 125 rupees 6 महीने में ₹47 से ₹116 पहुंचा इस बैंक के शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- 125 रुपये को कर सकता है क्रॉस , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Karur Vysya bank share hit new 52 week high expert say it may cross 125 rupees

6 महीने में ₹47 से ₹116 पहुंचा इस बैंक के शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- 125 रुपये को कर सकता है क्रॉस 

शेयर बाजार में आज जिन बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, उसमें Karur Vysya बैंक एक है। एनएसई में आज ओपनिंग कुछ ही देर बाद इस बैंक के शेयर का भाव 52 वीक हाई यानी ₹116.20 पर पहुंच गया

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 16 Jan 2023 03:54 PM
share Share
Follow Us on
6 महीने में ₹47 से ₹116 पहुंचा इस बैंक के शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- 125 रुपये को कर सकता है क्रॉस 

शेयर बाजार में आज जिन बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, उसमें Karur Vysya बैंक एक है। एनएसई में आज ओपनिंग कुछ ही देर बाद इस बैंक के शेयर का भाव 52 वीक हाई यानी ₹116.20 पर पहुंच गया। बता दें, पिछले 6 महीने में इस बैंक के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशक मालामाल हो गए हैं। 

6 महीने में 125 प्रतिशत का रिटर्न 

Karur Vysya Bank के शेयर का भाव 6 महीने पहले 47 रुपये था। आज यह बढ़कर 106 रुपये के पार पहुंच गया है। यानी बीते 6 महीने में इस बैंक के शेयरों में 125 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक महीने में Karur Vysya Bank के शेयर का भाव 6 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। बता दें, बैंक 52 वीक लो 41.75 रुपये है। 

125 रुपये को क्रॉस कर सकता है स्टॉक

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक काफी बुलिश नजर आ रहा है। इस बैंक ने शेयर बाजार में 40 रुपये से छलांग लगाते हुए 100 रुपये को क्रॉस किया है। अगर बैंक के शेयर 118 रुपये को क्रॉस करने में सफल रहे तो यह आने वाले दिनों में अपने लाइफ टाइम हाई 125 रुपये के लेवल को भी क्रॉस कर सकता है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।