JSW के कच्चे इस्पात उत्पादन में 15 पर्सेंट का उछाल, ये है कंपनी का पूरा प्लान
जिंदल समूह की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू को कच्चे इस्पात के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया कि हमारा कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में 14% बढ़कर 15.69 लाख टन हो गया है।
जिंदल समूह की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू को कच्चे इस्पात के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया कि हमारा कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में 14% बढ़कर 15.69 लाख टन हो गया है। एक साल पहले जुलाई महीने में कच्चे स्टील का उत्पादन 13.82 लाख टन रहा था। इसके अलावा कंपनी के ‘फ्लैट रोल’ प्रोडक्ट्स के उत्पादन में भी साल 2021 की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। साल 2022 के जुलाई महीने में कंपनी का ‘फ्लैट रोल्ड’ उत्पादन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10.72 लाख टन हो गया है। जबकि कंपनी का ‘फ्लैट रोल’ उत्पादन साल 2021 के जुलाई महीने में 9.34 लाख टन हीं रहा था।
‘लॉन्ग रोल’ प्रोडक्ट्स के उत्पादन में भी बढ़ोतरी
जेएसडब्ल्यू स्टील के ‘लॉन्ग रोल’ प्रोडक्ट के उत्पादन में भी साल 2021 की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। साल 2022 के जुलाई महीने में कंपनी का ‘लॉन्ग रोल’ उत्पादन 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.65 लाख टन हो गया है। जबकि कंपनी का ‘लॉन्ग रोल’ उत्पादन साल 2021 के जुलाई महीने में 3.06 टन हीं रहा था।
48,700 करोड़ रुपये का निवेश
जेएसडब्ल्यू स्टील मुख्यतः जेएसडब्ल्यू ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है जो इस्पात, सीमेंट और ऊर्जा समेत की कई क्षेत्रों में कारोबार करता है। कंपनी के सीईओ और एमडी सज्जान जिंदल ने कहा है कि अगले 3 साल में कंपनी ‘कैपिटल एक्सपेंडिचर’ प्लान के तहत 48,700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की योजना 20,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।