Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JSW steel share jump 28 percent from 52 week low now stock may go up to 690 rupees - Business News India

690 रुपये तक जा सकता है स्टील कंपनी का यह स्टॉक, 52-वीक हाई से 28% उछला शेयर

JSW ग्रुप का यह स्टॉक 26 मई, 2022 को 52-वीक के निचले स्तर 520.10 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह 665.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Stock To Buy: घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW steel) के शेयरों में 52 वीक के निचले स्तर से 28 फीसदी की तेजी आई है। JSW ग्रुप का यह स्टॉक 26 मई, 2022 को 52-वीक के निचले स्तर 520.10 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह 665.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है, यानी तीन महीने से भी कम समय में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 

कंपनी ने जुलाई में जारी किए थे नतीजें
बता दें कि इस साल 22 जुलाई को JSW स्टील का तिमाही नतीजा आया था। कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट सालाना आधार पर 85.8 प्रतिशत गिर गया। वैश्विक कीमतों में गिरावट और स्टील निर्यात पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाने के प्रतिकूल प्रभाव से प्रभावित होने पर लाभ 838 करोड़ रुपये हुआ। जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ एक साल पहले की अवधि में 5,904 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले लाभ 3,234 करोड़ रुपये से 74.4 प्रतिशत कम हो गया। हालांकि, जून 2022 तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 31.7 प्रतिशत बढ़कर 38,086 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की अवधि में यह 28,432 करोड़ रुपये था।

क्या है टारगेट प्राइस
सेंट्रम ब्रोकिंग ने तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर टारगेट प्राइस को 613 रुपये (पहले 623 रुपये) तक घटा दिया जिसका मूल्य FY24E EV/EBITDA का 6 गुना था।  वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू स्टील को न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 565 रुपये रखा है।
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि कंपनी देश में अपनी प्रोडक्शन कैपासिटी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं। वॉल्यूम और accumulation मोड में बढ़ोतरी से कंपनी के स्टॉक आने वाले कारोबार सत्र में 690 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एक्सपर्ट की राय और शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें