Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jindal Steel and Power declares interim dividend for FY22 company share price gain investor profit - Business News India

जिंदल की कंपनी ने मुनाफा बांटने का किया ऐलान, अचानक बढ़ गई शेयर की खरीदारी

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) निवेशकों को अपना मुनाफा बांटेगी। इस खबर के बाद जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर रॉकेट की तरह भागने लगा। क्या कहा कंपनी ने:...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 March 2022 05:11 PM
share Share

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) निवेशकों को अपना मुनाफा बांटेगी। इस खबर के बाद जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर रॉकेट की तरह भागने लगा।

क्या कहा कंपनी ने: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निवेशकों को लाभांश का भुगतान करेगी और उसका लक्ष्य आगामी वित्त वर्ष में पूरी तरह से कर्ज मुक्त बनने का है। कंपनी ने कहा, ‘‘1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 100 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया जाएगा। अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 19 मार्च, 2022 है।’’ 

कर्ज पर ये योजना: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल कर्ज को 46,000 करोड़ रुपये से घटाकर 11,000 करोड़ रुपये से भी कम दिया है और अब उसका लक्ष्य आगामी वित्तीय वर्ष में शुद्ध रूप से ऋण मुक्त होना है। 

शेयर का भाव: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर भाव 2.41 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बीएसई इंडेक्स पर कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर भाव 479.30 रुपए पर था।

वहीं, शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 465 रुपए के स्तर तक गया था। मतलब ये कि कारोबार के अंत तक कंपनी का शेयर भाव करीब 15 रुपए बढ़ गया है। बता दें कि 10 मई 2021 को शेयर का भाव 501.60 रुपए पर था, जो 52 वीक का उच्चतम स्तर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें