Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़jhunjhunwala stock Federal Bank Ltd may touch 175 rupees mark brokerage bullish

175 रुपये तक जाएगा झुनझुनवाला का यह शेयर! तिमाही नतीजों के बाद दिखी तेजी

फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में आज यानी शुक्रवार को 2 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयर बाजार बंद होने के समय 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 129.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 14 July 2023 03:49 PM
share Share

Federal Bank Ltd: फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में आज यानी शुक्रवार को 2 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयर बाजार बंद होने के समय 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 129.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी ने एक दिन पहले जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अपेक्षित परिणाम ना आने के बाद भी एक्सपर्ट को भरोसा है कि झुनझुनवाला का यह शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। 

175 रुपये के लेवल तक जाएगा यह शेयर (Federal Bank Ltd Target Price)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में फेडरल बैंक के शेयरों का भाव 155 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसार झुनझुनवाला का स्टॉक 160 रुपये के लेवल तक जा सकता है। इन दोनों के अलावा ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने 175 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।  

फेडरल बैंक तिमाही नतीजे (Federal Bank Ltd Q3 Results) 

वित्त वर्ष 2024 में फेडरल बैंक ने 853.74 करोड़ रुपये को नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में फेडरल बैंक का नेट प्रॉफिट 42.20 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 600.66 करोड़ रुपये था। बता दें, अप्रैल से जून 2023 के दौरान कंपनी का नेट इंटररेस्ट इनकम 1918 करोड़ रुपये रहा है। 

शेयर बाजार में प्रदर्शन (Federal Bank Ltd share price)

बीते एक साल के दौरान फेडरल बैंक के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वहीं, बीते एक महीने मे 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, फेडरल बैंक में झुनझुनवाला फैमिली की कुल हिस्सेदारी 3.48 प्रतिशत है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें