झुनझुनवाला के इस शेयर ने किया कमाल, 6 महीने में पैसा डबल, एक्सपर्ट बुलिश
सोमवार को डी बी रिएल्टी (D B Realty) के शेयर एनएसई में 182.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, डीबी रिएल्टी में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने निवेश किया है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान डीबी रिएल्टी (DB Realty) के शेयरों की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। मार्च 2023 में कंपनी के शेयर 60 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। जबकि आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 182.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, डीबी रिएल्टी में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने निवेश किया है।
यह भी पढ़ेंः आईपीओ की शेयर बाजार में धमक के साथ हुई एंट्री, निवेशकों को हर शेयर पर 189 रुपये का फायदा
200 रुपये के लेवल तक जा सकता है शेयर
च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाडिया के अनुसार कंपनी के शेयर आने वाले समय में 200 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। उन्होंने 190 रुपये से 200 रुपये तक टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, स्टॉप लॉस 165 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
बीते एक महीने के दौरान डीबी रिएल्टी के शेयर का भाव 167.80 रुपये से 182.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यानी बीते एक महीने में ही कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत तक चढ़ा है। हालांकि, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 110 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
रेखा झुनझुनवाली के पास कितना हिस्सा है?
सितंबर क्वार्टर के रिजल्ट के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी कंपनी में 1.99 प्रतिशत थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।