झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयरों की मची लूट, 14% चढ़ा भाव, 52 वीक हाई पर शेयर
Metro Brands मंगलवार की सुबह 1126.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयर 14.64 प्रतिशत की तेजी के साथ के 1292 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है।
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के पीछे की कोई खास वजह पता नहीं चल पाई है। हालांकि, पिछले हफ्ते ही ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने मेट्रो ब्रांड्स को 1231 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। जिसे कंपनी के शेयर मंगलवार को क्रॉस कर गए। बता दें, 2 साल पहले इस कंपनी का आईपीओ आया था।
मेट्रो ब्रांड्स मंगलवार की सुबह 1126.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयर 14.64 प्रतिशत की तेजी के साथ के 1292 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, मेट्रो ब्रांड्स का मार्केट कैप 33,839.17 करोड़ रुपये का है।
IPO से 150% बढ़ा भाव
मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को ओपन हुआ था। तब कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 485 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यानी तब से अब तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 158 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। बता दें कि मेट्रो ब्रांड्स के शेयरों में बीते 6 महीने के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है।
झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के शेयर
रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के शेयर हैं। मार्च क्वार्टर में उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 14.40 प्रतिशत थी। लेकिन जून तिमाही की शेयर होल्डिंग के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटकर 9.60 प्रतिशत रह गई है। बता दें, मौजूदा समय में रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स के 3250 करोड़ रुपये के शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।