Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet Airways Share huge down 1300 rupees to 42 rupee now continuously hits upper circuit after this news - Business News India

99% टूटकर ₹42 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, इस राहत भरी खबर का असर

Jet Airways Share: जेट एयरवेज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और इसका भाव 44.92 रुपये पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 03:58 PM
share Share

Jet Airways Share: जेट एयरवेज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और इसका भाव 44.92 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को भी इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था और यह 42.79 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने बरकरार रखा है। NCLAT ने मंगलवार को जेट एयरवेज के स्वामित्व को जालान कालरॉक समूह को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है। 

क्या है डिटेल?
NCLAT की पीठ ने जेट एयरवेज की निगरानी समिति को 90 दिन के भीतर मालिकाना हक हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पीठ जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को प्रदर्शन बैंक गारंटी के रूप में समूह की तरफ से दिए गए 150 करोड़ रुपये को समायोजित करने का भी निर्देश दिया है। 

मामला क्या है?
बता दें कि जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थान और सफल बोली लगाने वाले जालान कालरॉक गठजोड़ (जेकेसी) के बीच बंद पड़ी विमानन कंपनी के प्रबंधन के हस्तांतरण को लेकर एक साल से अधिक समय से कानूनी विवाद चल रहा है। इससे पहले, कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) को इस मुद्दे पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। बता दें कि जेट एयरवेज का परिचालन अप्रैल, 2019 से बंद है। 

1300 पर पहुंच गया था शेयर
आपको बता दें कि पिछले दो कारोबारी दिन में जेट एयरवेज के शेयर भले ही 10% तक चढ़ गए हैं। लेकिन यह शेयर लगातार निवेशकों को नुकसान करा रहा है। साल 2005 में 1300 के पार पहुंच गए थे।  इस हिसाब से अब तक इसमें 99% की गिरावट आ चुकी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 75.29 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 35.55 रुपये है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें