Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet Airways return to skies delayed with plane talks in limbo stock price detail here - Business News India

उड़ान की तैयारी में जुटी Jet Airways, विमान लीज पर लेने के लिए चल रही बात

बता दें कि जेट एयरवेज एयरलाइन की बागडोर अब जालान-कलरॉक संघ के पास है। कंपनी को इस साल मई में विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से फिर से विमान परिचालक प्रमाणपत्र मिला था।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 09:32 PM
share Share

जेट एयरवेज विमानों को पट्टे पर लेने के लिए विमान विनिर्माताओं और पट्टेदारों के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और आने वाले हफ्तों में परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि जानी-मानी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की बागडोर अब जालान-कलरॉक संघ के पास है। कंपनी को इस साल मई में विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से फिर से विमान परिचालक प्रमाणपत्र मिला था।

कब से शुरू होगी उड़ान: एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार, जेट एयरवेज का परिचालन इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा और शुरुआती बेड़े की योजना को अंतिम रूप देने के करीब है। इससे पहले, एयरलाइन ने कहा था कि वह अक्टूबर में परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है।

परिचालन शुरू होने में देरी की खबरों के बीच संघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन अपने प्रारंभिक विमानों के बेड़े की योजना को अंतिम रूप देने के बहुत करीब है। इससे पहले विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा था कि एयरलाइन विमानों को पट्टे पर लेने के लिए चर्चा के एक अगले चरण में है और जल्द ही एक घोषणा की जायेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें