बैंक फ्रॉड केस में बढ़ी नरेश गोयल की मुश्किल, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ₹538 बैंक धोखाधड़ी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते एक सितंबर को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल को अरेस्ट किया।
प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ₹538 बैंक धोखाधड़ी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते एक सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल को गिरफ्तार किया था। बता दें कि 74 वर्षीय कारोबारी नरेश गोयल को गुरुवार को उनकी ईडी रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी द्वारा रिमांड की मांग नहीं किए जाने पर अदालत ने गोयल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
क्या है मामला: दरअसल, केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले के संबंध में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल, पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया। बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने जेट एयरवेज को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी थी, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया है। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
2019 से ठप है एयरलाइन की सेवा: आपको बता दें कि अप्रैल 2019 से जेट एयरवेज की उड़ान सेवाएं ठप हैं। जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत इस एयरलाइन पर मालिकाना हक हासिल कर लिया है लेकिन अब भी कई ऐसे पेच हैं, जिस वजह से एयरलाइन उड़ान नहीं भर पा रही है। इस बीच, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को जेट एयरवेज के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया। शेयर की कीमत 53.66 रुपये पर पहुंच गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।