Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet Airways may have a deal with Airbus for the aircraft - Business News India

एयरक्राफ्ट के लिए Jet Airways की एयरबस के साथ हो सकती है बड़ी डील, ये हैं ताजा अपडेट 

एयरबस एसई (Airbus SE) को जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए एयरक्राफ्ट तैयार करने वाली डील में बड़ी सफलता मिलते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, अभी तक इस मसले पर अंतिम फैसला कोई नहीं हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 27 June 2022 03:38 PM
share Share

एयरबस एसई (Airbus SE) को जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए एयरक्राफ्ट तैयार करने वाली डील में बड़ी सफलता मिलते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, अभी तक इस मसले पर अंतिम फैसला कोई नहीं हुआ है। इस पूरी डील पर नजर बनाए रखने वाले लोगों के अनुसार A320neo और A220 प्लेन को लेकर बातचीत हो रही है। बता दें, यह डील लगभग 5.5 अरब डाॅलर की हो सकती है। 

एयरबस के अलावा बोइंग और Embraer SA के साथ भी जेट एयरवेज के मैनेंजमेंट के बीच बातचीत जारी है। इस पर नजर बनाए रखने वाले व्यक्ति के अनुसार यह पूरी डील छूट के बाद भी 5 अरब डाॅलर की हो सकती है। बता दें, इस पूरे मसले पर बोइंग और एयरबस की तरफ से कोई भी कमेंट नहीं किया गया है। 

जेट एयरवेज की तरफ क्या कुछ कहा गया है? 

जेट एयरवेज की तरफ से सोमवार को कहा गया है कि हम एयरक्राफ्ट की डील को लेकर बातचीत के अंतिम चरण में हैं। जैसे ही कुछ फाइनल होगा आप सभी से जानकारी साझा करेंगे। कंपनी की तरफ से कहा गया, 'हम सभी संभावनाओं पर को देख रहे हैं। जो हमारे लिए सबसे बेहतर होगा हम वही फैसला करेंगे।'

बता दें कि अप्रैल 2019 में वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने आखिरी बार उड़ान भरी थी। इसके बाद कंपनी की उड़ान सेवाएं ठप हो गईं। हालांकि, मुरारी लाल जालान और कालरॉक कंसोर्टियम ने जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की निगरानी में हुई दिवाला और समाधान प्रक्रिया में जेट एयरवेज की बोली जीती थी। हाल ही जेट एयरवेज ने एक टेस्टिंग फ्लाइट की थी। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें