पहचान के लिए Jet airways-स्पाइसजेट एयरलाइन में भिड़ंत, समझें पूरा मामला
बता दें कि हर विमानन कंपनी की किसी न किसी विशेष रंग के संयोजन में अपनी खुद की एक पहचान होती है और उसके विमानों पर एक खास तरह का प्रतीक चिह्न भी होता है। इस अंग्रेजी में ‘लिवेरी’ कहा जाता है।
तीन साल बाद एक बार फिर उड़ान की तैयारी में जुटी एयरलाइन Jet airways ने स्पाइसजेट की ‘पहचान’ पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पत्र लिखकर स्पाइसजेट को Jet airways के विमानों जैसी ‘पहचान’ हटाने का निर्देश देने की अपील की है।
क्या कहना है जेट एयरवेज का: विमानन कंपनी जेट एयरवेज का कहना है कि स्पाइसजेट के विमानों पर उसके विमानों जैसी पहचान है, जो जनता को गुमराह करने के साथ सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
जेट एयरवेज ने पत्र में कहा, ‘‘वर्ष 2019 में हवाई संचालन को रोकने के बाद हमने पट्टे पर लिए कई विमानों को वापस लौटा दिया था। इन्हें बाद में फिर स्पाइसजेट जैसे कुछ घरेलू विमानन कंपनियों को पट्टे पर दे दिया गया।’’ कंपनी ने कहा कि इनमें से कई विमान जेट एयरवेज के रंगों या पहचान के साथ हवाई संचालन जारी रखे हुए है।
जेट एयरवेज ने आगे कहा है कि विमानों पर कंपनी के प्रतिक चिह्न के ऊपर भी रंग दिया गया है लेकिन उसके बावजूद अगर कोई ध्यान से देखे, तो चिह्न फिर भी दिखता है। पत्र में कहा गया कि इनमें से कुछ विमान दुर्घटनाओं या घटनाओं में शामिल रहे हैं, और उनकी तस्वीरें मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित की गई हैं।
स्पाइसजेट ने क्या कहा: इस मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमें डीजीसीए से कोई संदेश नहीं मिला है। पुराने विमानों को चरणबद्ध किया जा रहा है और कई विमानों को पहले ही बेड़े से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर 737मैक्स द्वारा संचालन किया जा रहा है।’’
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।