Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet airways ceo designate sanjiv kapoor quits detail here - Business News India

उड़ान से पहले Jet airways के मैनेजमेंट में हड़कंप, मनोनीत CEO ने छोड़ा पद

एयरलाइन ने घोषणा की थी कि संजीव कपूर कंपनी के मनोनीत सीईओ तब तक बने रहेंगे। कंपनी ने कहा था कि वह तबतक पद पर बने रहेंगे, जब तक एयरलाइन का स्वामित्व कर्जदाताओं के समूह को सौंप नहीं दिया जाता।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 April 2023 07:25 PM
share Share

बीते एक साल से उड़ान के लिए बेताब प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन जेट एयरवेज के मैनेजमेंट को लेकर बड़ी खबर है। सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर ने एयरलाइन छोड़ दी है। इसी साल जनवरी में एयरलाइन ने घोषणा की थी कि संजीव कपूर कंपनी के मनोनीत सीईओ तब तक बने रहेंगे। कंपनी ने कहा था कि वह तबतक पद पर बने रहेंगे, जब तक एयरलाइन का स्वामित्व कर्जदाताओं के समूह को सौंप नहीं दिया जाता।

2020 में मिली मंजूरी: बता दें कि एयरलाइन की कर्जदाताओं की समिति ने दुबई स्थिति मुरारी लाल जालान और ब्रिटेन के कालरॉक कैपिटल की पुनरुद्धार योजना को अक्टूबर 2020 में मंजूरी दी थी। जून 2021 में ऋण शोधन प्रक्रिया के बाद जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) को जेट एयरेवज के लिये सफल बोलीदाता घोषित किया गया था। 

वहीं, नागर विमानन मंत्रालय की सुरक्षा मंजूरी के बाद संजीव कपूर को जेट एयरवेज का सीईओ मनोनीत किया गया है। हालांकि, इस तथ्य का हवाला देते हुए निर्णय पर आपत्ति जताई गई कि एयरलाइन का स्वामित्व अभी तक विजेता बोलीदाता जालान-कलरॉक कंसोर्टियम को हस्तांतरित नहीं किया गया है।

शेयर का हाल: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयर की कीमत 58.74 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में सुस्ती है। बता दें कि बीते दो साल से इस शेयर में गिरावट है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें