उड़ान से पहले Jet Airways के भविष्य पर ग्रहण! नए मालिक ने कहा-कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं
जालाना कालरॉक कंर्सोटियम ने कहा कि जेट एयरवेज एयरलाइन को दोबारा शुरू करने की दिशा में अहम प्रगति हो रही है। हमने समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है।
तीन साल पहले भारी कर्ज की वजह से Jet Airways एयरलाइन की उड़ान सेवाएं बंद हो गई थीं। अब ऐसा लग रहा था कि कंपनी एक बार फिर उड़ान के रन-वे पर लौट गई है। अनुमान था कि अक्टूबर माह तक उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि, अब Jet Airways के भविष्य पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है।
कर्मचारियों पर उड़ी अफवाह : मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा किया गया कि Jet Airways एयरलाइन ने सीनियर अधिकारियों सहित अपने 60 प्रतिशत कर्मचारियों को बिना वेतन के अवकाश पर भेजने का फैसला किया है। वहीं, कई कर्मचारियों को अस्थायी वेतन कटौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह गलत जानकारी है। संजीव कपूर के मुताबिक हर कर्मचारियों को नवंबर का वेतन भुगतान किया जाएगा और दिसंबर में भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
क्या कहा कंपनी के मालिक ने: इस बीच, जालाना कालरॉक कंर्सोटियम ने कहा है कि उसने दिवाला समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए निकट भविष्य में उसे कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि कंर्सोटियम की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पिछले वर्ष जून में मंजूरी दी थी। एयरलाइन को भी नागर विमानन महानिदेशालय से इस साल मई में हवाई परिचालन का प्रमाणपत्र मिल गया, उसके बावजूद जेट एयरवेज का परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
जालाना कालरॉक कंर्सोटियम ने कहा कि एयरलाइन को दोबारा शुरू करने की दिशा में अहम प्रगति हो रही है। हमने समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और जेट एयरवेज को नए सिरे से शुरू करने की हमारी प्रतिबद्धता है।
बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने पिछले महीने कंर्सोटियम को निर्देश दिया था कि वह एयरलाइन के कर्मचारियों को बकाया भविष्य निधि और ग्रेच्युटी का भुगतान करे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।