Jet Airways ने शुरू की पायलटों की भर्ती, जानिए कब शुरू होगी उड़ान
बीते दिनों जेट एयरवेज ने अपने पूर्व कर्मियों को भी बुलाने की बात कही थी। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने ट्वीट कर बताया था कि हमने जेट के पूर्व कर्मियों को वापस बुलाया है।
तीन साल बाद एक बार फिर उड़ान की तैयारी में जुटी एयरलाइन जेट एयरवेज ने पायलटों की भर्ती शुरू कर दी है। ये भर्ती अभियान एयरबस ए320, बोइंग 737एनजी और 737 मैक्स विमानों के लिए है। जेट एयरवेज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘हम एयरबस ए320 और बोइंग 737एनजी या मैक्स विमान चलाने वाले पायलटों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।’’
वर्तमान में कंपनी के बड़े में केवल एक बी737एनजी विमान है। बीते दिनों जेट एयरवेज ने अपने पूर्व कर्मियों को भी बुलाने की बात कही थी। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने ट्वीट कर बताया था कि हमने जेट के पूर्व कर्मियों को वापस बुलाया है।
आपको बता दें कि जेट एयरवेज को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को हवाई परिचालक का प्रमाणपत्र दिया था। एयरलाइन को सितंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में अपना कॉमर्शियल परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।