Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jet airways airline revival plan what future after ceo designate sanjiv kapoor resign - Business News India

CEO के इस्तीफे से क्रैश हो जाएगा Jet Airways की उड़ान का प्लान? कंपनी ने कही ये बात

भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने बाद में इसकी कमान संभाली।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 April 2023 10:57 PM
share Share

दोबारा उड़ान भरने की जद्दोजहद में जुटी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने इस्तीफा दे दिया है। संजीव कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं। अब जेट एयरवेज की उड़ान की योजना पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि, कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा जेकेसी ने: जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और कपूर की विदाई के बाद उनकी जिम्मेदारियों को कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने तक कार्यकारी समिति ही निभाएगी। गठजोड़ के निदेशक मंडल में शामिल अंकित जालान ने कहा कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के दोबारा उड़ान भरने में निर्धारित समय से विलंब हुआ है लेकिन जेकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें