प्राइवेट बैंक का शेयर कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- 1300 रुपये के पार जाएगा भाव
इंडसइंड बैंक का स्टॉक भाव 1099.90 रुपया है। एक दिन पहले के मुकाबले 2.70% की बढ़त है। कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 1100 रुपये के स्तर को पार कर गया। मार्केट कैप की बात करें तो 85,260 करोड़ रुपये है।
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के स्टॉक को खरीदने की होड़ सी लग गई है। वहीं, एक्सपर्ट ने भी इस बैंक के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज हाउस ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर 1,330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ स्टॉक को लेकर अपनी बाय रेटिंग बनाए रखी है।
स्टॉक का भाव: बीएसई इंडेक्स पर इंडसइंड बैंक का स्टॉक भाव 1099.90 रुपया है। एक दिन पहले के मुकाबले 2.70% की बढ़त है। कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 1100 रुपये के स्तर को पार कर गया। ब्राेकरेज के टारगेट प्राइस के मुकाबले देखें तो अभी खरीदारी पर निवेशकों को 130 रुपये का फायदा होने की उम्मीद है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 85,260 करोड़ रुपये है। साल-दर-तारीख के आधार पर अब तक बैंक स्टॉक 18% से अधिक चढ़ा है।
क्या कहना है एक्सपर्ट का: ब्रोकरेज जेफरीज का मानना है कि बैंक के रिटेल डिपॉजिट फ्रेंचाइजी में सुधार हो रहा है। यह बड़े बैंकों की तुलना में दरों के अंतर को कम करने में मदद कर रहा है। जेफरीज ने कहा कि बैंक ब्रोकरेज के शीर्ष स्टॉक पिक में से एक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।