Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jammu and Kashmir Bank hikes fixed deposit rate Check latest FD interest rates here - Business News India

जमा पैसे पर अब मिलेगा ज्यादा मुनाफा, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

जानकारी के लिए बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद जेएंडके बैंक सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.5%, 46 दिनों से 90 दिनों पर 4.6% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Nov 2023 11:25 AM
share Share
पर्सनल लोन

बीते कुछ समय से फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को लेकर निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। यह बदलाव बैंकों की ओर से दिए जा रहे आकर्षक ब्याज की वजह से आया है। ज्यादातर बैंकों ने एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। ऐसा ही एक बैंक- जम्मू एंड कश्मीर (जेएंडके) बैंक है। बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद जेएंडके बैंक सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.5%, 46 दिनों से 90 दिनों पर 4.6% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसी तरह, 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की ब्याज दर है।

181 दिन से 221 दिन, 222 दिन और 223 दिन से 270 दिन से कम अवधि वाली एफडी पर बैंक क्रमशः 5.6%, 6.3% और 5.6% ब्याज दरें देता है। एक वर्ष से दो वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.1% की ब्याज दर है। बैंक ने 555 दिनों की अवधि पर ब्याज दर में 40 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। अब बैंक 7.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। दो साल से तीन साल से कम में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 7% रिटर्न की गारंटी देता है। तीन साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.5% ब्याज मिलेगा

₹2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें
7 दिन से 30 दिन- 3.50%
31 दिन से 45 दिन- 3.50%
46 दिन से 90 दिन- 4.6%
91 दिन से 180 दिन- 4.75%
181 दिन से 221 दिन- 5.6%
223 दिन से 270 दिन से कम- 5.6%
271 दिन से 332 दिन से कम- 6%
334 दिन से 1 वर्ष से कम 6%
1 वर्ष से 554 दिन- 7.1%
555 दिन- 7.50%
556 दिन से 2 वर्ष से कम- 7.10%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम- 7%
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम- 6.5%
5 वर्ष से 10 वर्ष- 6.5%

बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक में एफडी अकाउंट खोलने के लिए जरूरी न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये है। बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख