बंद एयरलाइन Jet Airways के शेयर में 5% की तेजी, इस गुड न्यूज से बढ़ी चमक
अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने दुबई स्थित मुरारी लाल जालान और यूके की कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तुत पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दे दी थी।
तीन साल से बंद एयरलाइन Jet Airways को लेकर एक नई खबर आई है। इस खबर के बीच Jet Airways के स्टॉक में शुक्रवार को बड़ी तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर Jet Airways के शेयर में 4.97% की तेजी आई और इसका भाव 73.90 रुपये तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 840 करोड़ रुपये है।
क्या है नई खबर: दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने एयरलाइन Jet Airways का कंट्रोल जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को देने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को कर्ज भुगतान के लिए छह महीने का वक्त मिला है।
2019 से बंद है उड़ान: कर्ज में डूबी जेट एयरवेट की बात करें तो यह तीन साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है। अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने दुबई स्थित मुरारी लाल जालान और यूके की कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तुत पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दे दी थी। जून 2021 में, दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कंसोर्टियम की बोली को मंजूरी दी गई थी।
वहीं, बीते साल मई महीने में विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने जेट एयरवेज को परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) दिया था, जिससे एयरलाइन के दोबारा कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। ऐसा माना जा रहा था कि चालू वित्त वर्ष में एयरलाइन अपनी उड़ान सेवाएं शुरू कर देगी लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।