ITR- KYC to PAN-AADHAAR LINK 8 task should you complete by 31 march 2022 - Business News India ITR to PAN-AADHAAR LINK: 31 मार्च तक निपटा लें ये 8 जरूरी काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना! , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़ITR- KYC to PAN-AADHAAR LINK 8 task should you complete by 31 march 2022 - Business News India

ITR to PAN-AADHAAR LINK: 31 मार्च तक निपटा लें ये 8 जरूरी काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना! 

ITR to PAN-AADHAAR LINK: मार्च 2022 समाप्त होने में अब महज कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में कई जरूरी काम हैं जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर आप तय समय सीमा में इन कामों का निपटारा नहीं करते हैं तो

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 29 March 2022 09:04 AM
share Share
Follow Us on
ITR to PAN-AADHAAR LINK: 31 मार्च तक निपटा लें ये 8 जरूरी काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना! 

ITR to PAN-AADHAAR LINK: मार्च 2022 समाप्त होने में अब महज कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में कई जरूरी काम हैं जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर आप तय समय सीमा में इन कामों का निपटारा नहीं करते हैं तो आपका भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जिनका निपटारा इस महीने की आखिरी तारीख तक जरूर कर लेना है। 

1- ITR फाइलिंग 

एसेसमेंट ईयर 2021-22 की विलबंति इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार अगर आप अंतिम तारीख तक ITR फाइल नहीं करते हैं तो आपको 3 साल से 5 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आपने ITR फाइल कर दिया है तो आपके पास 31 मार्च तक उसमें संशोधन करने का भी समय है। 

2- पैन-आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर आप तय तारीख तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपको वित्तीय लेन-देन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको 10 हजार रुपये की पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है।

3- KYC अपडेट 

ओमिक्राॅन के बढ़ते प्रभाव की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया था। ऐसे ग्राहक अपने अकाउंट में केवाईसी अपडेट जरूर कर लें नहीं तो उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

4- समय से पहले कर लें निवेश 

31 मार्च 2022 इस मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर आपको टैक्स सेविंग इनवेस्टमेंट करना है तो नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले कर लें। अगर आप यह मौका छोड़ देते हैं तो आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड, एनपीएस जैसी कई योजनाएं हैं जिनके जरिए 1.50 रुपये तक का टैक्स बचत का क्लेम किया जा सकता है। 

5- पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं से बैंक अकाउंट लिंक करना 

पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की तरफ से हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज का पैसा 1 अप्रैल से सीधे बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में भेजा जाएगा। यानी कैश का भुगतान नहीं होगा। ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो नजदीकी केन्द्र पर जाकर बैंक अकाउंट लिंक कर लें। 

6- पीएम किसान KYC अपडेट 

पीएम किसान के सभी रजिस्टर्ड लोगों के लिए e-KYC करना जरूरी हो गया है। e-KYC की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 है। अगर तय समय तक ये काम किसान नहीं करते हैं तो अगली किश्त उन्हें शायद ना मिले। 

7- PPF और NPS जैसे अकाउंट में कम से कम भुगतान 

अगर आप PPF और NPS जैसे अकाउंट में निवेश करते हैं तो जरूरी है कि यह चेक कर लें कि आपने न्यूयनतम निवेश किया है या नहीं। अगर नहीं तो 31 मार्च तक कर लें क्योंकि उसके बाद आपको पेनाल्टी के साथ भुगतान करना होगा। 

8- डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए KYC अपडेट 

सेबी की तरफ से अप्रैल 2021 में एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें कहा गया NSDL और CDSL को नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और इनकम रेंज जैसे 6 जरूरी जानकारी देनी है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।