itdc share price on upper circuit due to news of Interest free loan for development of tourist centers like Ayodhya Kashi Lakshadweep अयोध्या, काशी, लक्षद्वीप जैसे पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन, इस शेयर को खरीदने की होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़itdc share price on upper circuit due to news of Interest free loan for development of tourist centers like Ayodhya Kashi Lakshadweep

अयोध्या, काशी, लक्षद्वीप जैसे पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन, इस शेयर को खरीदने की होड़

ITDC Share Price Today: इस टूरिज्म स्टॉक को लेकर होड़ मची है और सुबह 790 रुपये पर खुलने के चंद मिनट बाद ही 10 फीसद की अपर सर्किट के साथ 838.90 रुपये पर पहुंच गया है। यह आईटीडीसी का 52 हफ्ते का हाई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या, काशी, लक्षद्वीप जैसे पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन, इस शेयर को खरीदने की होड़

मोदी सरकार द्वारा पर्यटन पर जोर दिए जाने की वजह से आज आईटीडीसी (India Tourism Development Corporation Share Price) के शेयरों में तेजी का तूफान है। खरीदारों में इस टूरिज्म स्टॉक को लेकर होड़ मची है और सुबह 790 रुपये पर खुलने के चंद मिनट बाद ही 10 फीसद की अपर सर्किट के साथ 838.90 रुपये पर पहुंच गया है। यह आईटीडीसी का 52 हफ्ते का हाई है। 

आईटीडीसी पिछले 5 दिन में 31 फीसद से अधिक उछल चुका है। एक महीने में इसने 81.84 पर्सेंट का छपरफाड़ रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में इसने 137 फीसद की उड़ान भरकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 276 रुपये है।

सरकार ने खोला खजाना: बता दें अंतरिम बजट में वित्त वर्ष 2024-25 में पर्यटन क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ाकर 2,449.62 करोड़ रुपये कर दिया, जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित आंकड़े से लगभग 44.7 फीसद अधिक है। वित्त वर्ष 2023 में पर्यटन मंत्रालय को 2,400 करोड़ आवंटित किए गए थे, जिसे संशोधित कर 1,692.10 करोड़ कर दिया गया था।

सरकार ने बताया कि राज्यों को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का विकास करने, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर पर्यटन केंद्रों की रेटिंग के लिए एक रूपरेखा स्थापित होगी। विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को समान आधार पर दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देंगे।

ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर जोर: केंद्र सरकार की अंतरिम बजट में आई योजना से वैश्विक स्तर पर अयोध्या, मथुरा, काशी व प्रयागराज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाएगी। इसके तहत लंबी अवधि का ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा। प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, विंध्याचल, चित्रकूट में विकास के तमाम काम तेजी से किए जा रहे हैं। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राममंदिर के चौतरफा विकास के साथ विंध्याचल, कुंभ तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। 

यूपी के इन पर्यटन केंद्रों की बदलेगी सूरत: अयोध्या में दिव्य राममंदिर का निर्माण व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यूपी समेत अन्य राज्यों के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों का भाग्योदय भी राज्य सरकारें करा सकेंगी। इस कड़ी में मथुरा, विंध्याचल, प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट और झांसी आदि प्रमुख पर्यटन स्थलों को संजाने संवारने का काम आगे बढ़ेगा।

भारत के कई द्वीपों पर सुविधाएं बढ़ाने की योजना: वित्त मंत्री ने पर्यटन केंद्रों के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे और बंदरगाह कनेक्टिविटी परियोजनाओं से घरेलू पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ने लक्षद्वीप का उल्लेख इसलिए किया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत चार जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया था। उन्होंने कहा, देश के पर्यटन में स्थानीय उद्यमिता के अवसर है। ऐसे में भारत के कई द्वीपों पर सुविधाओं को बढ़ाने की योजना है।
60 स्थानों से पर्यटन को मिला बढ़ावा: घरेलू पर्यटन के अलावा अयोध्या समेत अन्य आध्यात्मिक पर्यटन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पिछले साल जी-20 बैठकों के लिए 60 स्थानों का चयन किया गया। इससे दुनिया के पर्यटकों के सामने भारत की विविधता प्रदर्शित हुई। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।