बाजार बंद होने के बाद आई दिग्गज IT कंपनी को लेकर बड़ी खबर, कल शेयरों पर दिखेगा बुरा असर!
Infosys Q3 Result: आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys Stock) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर, 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है।

Infosys Q3 Result: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस (Infosys Share) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर, 2023 में समाप्त तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम हालांकि 1.3 प्रतिशत बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी। इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने रेवन्यू ग्रोथ के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 प्रतिशत से 1.5-2 प्रतिशत कर दिया है।
कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सेवा प्रदाता इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इनसेमी का अधिग्रहण वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।
गुरुवार को इंफोसिस के शेयर बीएसई में 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1495 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान इंफोसिस के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पोजीशनल निवेशकों को 1 साल में 2.63 प्रतिशक का ही लाभ हुआ है।
एजेंसी के इनपुट के साथ।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां महज कंपनी को लेकर जानकारी साझा की गई है। शेयर बाजार में निवेश अपनी सूझ-बूझ पर करें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।