Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Is your account in these 3 banks RBI imposed fine of crores of rupees

आपका अकाउंट इन 3 बैंकों में तो नहीं? RBI ने लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। BOM पर 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 03:28 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) पर भी 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड बकाया के देर से भुगतान के लिए कुछ खातों में दंडात्मक शुल्क लगाया था।

हालांकि ग्राहकों ने अन्य माध्यम से नियत तारीख तक बकाया का भुगतान कर दिया था। आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख