Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Is your Aadhar card real or fake identify as - Business News India

आप का आधार कार्ड असली है या नकली? ऐसे करें पहचान 

आधार कार्ड आज के समय एक ऐसा डाॅक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत सिम कार्ड खरीदने से लेकर राशन की दुकान तक होती है। आज के दौर में आधार कार्ड एक बड़ा परिचय पहचान पत्र है। ऐसे में अगर वह कार्ड नकली निकल...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 9 Jan 2022 04:52 PM
share Share
Follow Us on

आधार कार्ड आज के समय एक ऐसा डाॅक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत सिम कार्ड खरीदने से लेकर राशन की दुकान तक होती है। आज के दौर में आधार कार्ड एक बड़ा परिचय पहचान पत्र है। ऐसे में अगर वह कार्ड नकली निकल जाए तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि कैसे कोई पता कर पायेगा कि उसका आधार कार्ड असली है या नकली? 

ऐसे जानें आधार नंबर असली है या नकली

1. सबसे पहले आपको यूआइडी के बताए लिंक (https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification) पर जाना होगा। 

2. अब आधार वेरिफिकेशन का एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। 

3. अपने 12 अंकों के आधार नंबर के साथ कैप्‍चा (सिक्योरिटी कोड) डालें। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूज करते हैं तो भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना फंस सकते हैं बड़ी मुश्किल में

4. अब Process to Verify बटन पर क्लिक करें।

5. अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा। यहां लिखा होगा कि कि आपका आधार नंबर यह है, जैसे कि 7304XXXXXXXX है।

6. इसके साथ ही इसके नीचे उम्र, जेंडर और राज्य का नाम भी लिखा होगा। 

7. इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड असली है या नकली।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें