Is gold or silver better for investment See who gave more profit in two months निवेश के लिए सोना बेहतर या चांदी? देखें दो महीने में किसने दिया अधिक मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Is gold or silver better for investment See who gave more profit in two months

निवेश के लिए सोना बेहतर या चांदी? देखें दो महीने में किसने दिया अधिक मुनाफा

Silver Vs Gold: दो महीने में सोने के भाव 50409 रुपये प्रति 10 ग्राम से 50690 रुपये तक ही पहुंचा है। चांदी की रफ्तार सोने से काफी तेज है। इन दो महीनों में चांदी जहां 6510 रुपये प्रति किलो चढ़ी है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Nov 2022 01:13 PM
share Share
Follow Us on
निवेश के लिए सोना बेहतर या चांदी? देखें दो महीने में किसने दिया अधिक मुनाफा

सर्राफा बाजारों में पिछले दो महीने में चांदी 52022 रुपये प्रति किलो से उछलकर 58532 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। वहीं, इस अवधि में सोने के भाव 50409 रुपये प्रति 10 ग्राम से 50690 रुपये तक ही पहुंचा है। यानी चांदी की रफ्तार सोने से काफी तेज है। इन दो महीनों में चांदी जहां 6510 रुपये प्रति किलो चढ़ी है, वहीं सोना महज 281 रुपये प्रति ग्राम। 

केडिया एडवाइजरी के एनॉलिस्ट अजय केडिया कहते हैं कि चांदी पिछले कुछ महीनों में लगभग 13.72% बढ़कर 59000 . पर कारोबार कर रही है। व्यापक रूप से अपेक्षित समर्थन के रूप में देखा गया फेड ब्याज दरों में और 75 आधार अंकों की वृद्धि करेगा। बुलियन की सुरक्षित निवेश की विशेषता भू-राजनीतिक जोखिमों के रूप में बनी हुई है। इसके अलावा सौर ऊर्जा और ईवी में इसके उपयोग के कारण चांदी की उच्च मांग है।

 चांदी ने $ 17.50 के मूल्य स्तर पर समर्थन किया जिससे उछाल आया। अगस्त के मध्य में कुल चांदी-वायदा लॉन्ग गिरकर 2.3 साल के निचले स्तर पर आ गया। यह गिरावट डॉलर के 20 साल के उच्च स्तर पर जाने के बाद हुई। वहीं, चीन के कोविड प्रतिबंध में ढील के कारण धातुओं की मांग में कमी आई है।

सिल्वर ईटीएफ और डिजिटल सिल्वर सेबी की मंजूरी के बाद मशहूर हो रहे हैं। भारत और चीन में त्योहार की मांग में तेजी (जनवरी 23 में चीनी नव वर्ष) है।वहीं, 5G में सिल्वर की भूमिका 2025 तक लगभग 16 Moz तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत में चांदी का आयात बढ़कर 5,100 टन हो गया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।