47 दिन में ही 32 रुपये से पहुंचा 200 रुपये के पार, नए रिकॉर्ड बना रहा यह सरकारी शेयर
इरेडा के शेयर सिर्फ 47 दिन में ही 32 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 32 रुपये में निवेशकों को मिले हैं और 5 फरवरी को इरेडा के शेयर 204.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

इरेडा के शेयर तहलका मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 204.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर सिर्फ 47 दिन में ही 32 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इरेडा के शेयर अपने 32 रुपये के आईपीओ प्राइस से 6.5 गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। इरेडा के शेयर 5 फरवरी 2024 को 52 हफ्ते के नए हाई 204.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।
इश्यू प्राइस से 520% चढ़ गए कंपनी के शेयर
इरेडा (IREDA) का आईपीओ 30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। आईपीओ में इरेडा के शेयर 32 रुपये पर निवेशकों को मिले थे। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। इरेडा के शेयर 29 नवंबर 2023 को 50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इरेडा के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 520 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। इरेडा के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2150.21 करोड़ रुपये था।
47 में से 31 दिन चढ़े हैं कंपनी के शेयर
लिस्टिंग के बाद से इरेडा (IREDA) के शेयरों में 47 दिन ट्रेडिंग हुई है। 47 ट्रेडिंग सेशंस में से इरेडा के शेयर 31 दिन चढ़े हैं। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, 15 म्यूचुअल फंड्स की सरकारी कंपनी में 2.87 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट है। इरेडा का आईपीओ टोटल 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 24.16 गुना दांव लगा था। क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 104.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।