पैसा रखिए तैयार, बिजली के वायर बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹54
अगर आप IPO में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिजली के तार बनाने से वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) का आईपीओ 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है।
IPO: अगर आप IPO में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिजली के तार बनाने से वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) का आईपीओ 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि आईपीओ के एक लॉट में 277 शेयर हैं। आप इस आईपीओ में 4 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 71.28 करोड़ रुपये जुटाने की है।
क्या करती है कंपनी
साल 2006 में शुरू हुई प्लाजा वायर्स तारों और केबलों का निर्माण और बिक्री करता है। यह अपने प्रमुख ब्रांड 'प्लाजा केबल्स' और 'एक्शन वायर्स' और 'पीसीजी' जैसे घरेलू ब्रांडों के तहत एलटी एल्यूमीनियम केबल और फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल सामान (FMEG) भी बेचता है। आईपीओ में 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और बाकी के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रस्तावित है ।
क्या है कंपनी की योजना
इस आईपीओ के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इश्यू का प्रबंधक है जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू का रजिस्ट्रार है। इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग प्रोडक्शन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए, घरेलू तारों, आग प्रतिरोधी तारों और केबलों, एल्यूमीनियम केबलों और सौर केबलों के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा।
कुछ ऐसा रहा है कंपनी का परफॉर्मेंस
प्लाजा केबल्स ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 182.60 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 7.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का राजस्व 176.94 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 145.60 करोड़ रुपये रहा।
किसको मिलेगा कितना शेयर
कंपनी ने योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए 75 पर्सेंट इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं। जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत (NII) के लिए 15 पर्सेंट शेयर आरक्षित होंगे। बाकी के 10 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के पास जाएंगे। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।