Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Intellivate Capital Ventures may give bonus share money doubled in 6 months

6 महीने में पैसा डबल, क्रिसमस बाद बोनस शेयर बांट सकती है कंपनी, भाव ₹150 से कम

Multibagger Stock:बीते 6 महीने के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों धमाकेदार रिटर्न दिया है उसमें Intellivate Capital Ventures एक है। कंपनी अब अपने निवेशकों बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Dec 2023 12:14 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Share: बीते 6 महीने के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों धमाकेदार रिटर्न दिया है उसमें Intellivate Capital Ventures एक है। कंपनी अब अपने निवेशकों बोनस शेयर का तोहफा दे सकती है। कंपनी इसके लिए क्रिसमस के बाद मीटिंग का ऐलान किया है। बता दें, शुक्रवार को Intellivate Capital Ventures के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद भी शेयर का भाव 110.77 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 29 दिसंबर 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। इसी मीटिंग में कंपनी बोनस शेयर देने पर फैसला करेगी। इसी लिए कंपनी का ट्रेडिंग विंडो 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद है। बता दें, अगर बोनस शेयर पर फैसला हुआ तो यह 1 रुपये के फेस वैल्यू पर दिया जाएगा। 

2011 में हुआ था शेयरों का बंटवारा 

Intellivate Capital Ventures के शेयरों का बंटवारा 2011 में हुआ था। तब कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांट दिया था। अब इतने सालों बाद फिर से कंपनी की तरफ से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। 

शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन 

बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 852 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने की बात करें तो स्टॉक 480 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। 

बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 111.93 रुपये और 52 वीक लो लेवल 11.63 रुपये प्रति शेयर है।  

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।) 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख