Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Integra Essentia Share soared 18 percent company announced bonus Share record date LIC hold more than 48 lakh share - Business News India

रॉकेट सा उड़ा यह छोटकू शेयर, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान, LIC ने खरीदे 48 लाख से ज्यादा शेयर

इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 20% की तेजी के साथ 8.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 07:27 AM
share Share
पर्सनल लोन

इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। यह छोटकू शेयर 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 8.88 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों में यह तेज उछाल बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 11 जनवरी 2024 फिक्स की है। कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। सरकारी बीमा कंपनी LIC ने इंटेग्रा एसेंशिया पर बड़ा दांव लगाया है।

33 पैसे से 8 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 2500% की तेजी
इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयर 27 नवंबर 2020 को 33 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2024 को 8.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में पिछले 3 साल में 2500 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 500 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को 1.45 रुपये पर थे, जो कि अब 8.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट का उछाल आया है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8.88 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.10 रुपये है। 

LIC ने खरीदे हैं 48 लाख से ज्यादा शेयर
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के 48,59,916 शेयर खरीदे हैं। कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 1.06 पर्सेंट है। इंटेग्रा एसेंशिया अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी एग्रो प्रॉडक्ट्स, टेक्सटाइल्स एंड गारमेंट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के बिजनेस में है। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए मैटीरियल, प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर करती है।     

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख