5 दिन में 67% की तूफानी तेजी, 36 पैसे से 11 रुपये के पार पहुंचे शेयर, पहली बार बोनस शेयर दे रही कंपनी
इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 67% चढ़े हैं। 3 साल में कंपनी के शेयर 36 पैसे से 11 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 3153% की तेजी आई है।

एक छोटी कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर लगातार रॉकेट से उड़ रहे हैं। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 67 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी ने हाल में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। स्मॉलकैप कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इंटेग्रा एसेंशिया ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 11 जनवरी 2024 फिक्स की है। स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है।
36 पैसे से 11 रुपये के पार पहुंचे शेयर
स्मॉलकैप कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों में पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2021 को 36 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2024 को 11.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 3153 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 साल में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 707 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को 1.45 रुपये पर थे, जो कि अब 11.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 79 पर्सेंट का उछाल आया है।
LIC के पास कंपनी के 48 लाख से ज्यादा शेयर
सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने स्मॉलकैप कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया पर बड़ा दांव लगा रखा है। LIC के पास इंटेग्रा एसेंशिया के 48,59,916 शेयर या कंपनी में 1.06 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 11.71 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.10 रुपये है। कंपनी एग्रो प्रॉडक्ट्स, क्लोदिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के बिजनेस में है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।