यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के सभी किसानों को मिल गई PM Kisan की किस्त! अगर आपको नहीं मिली तो यहां करें कॉल
PM Kisan Latest News:पीएम किसान की पिछली यानी अगस्त-नवंबर की किस्त अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर को छोड़ उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत अधिकतर राज्यों में भेज दी गई
PM Kisan Latest News:पीएम किसान की पिछली यानी अगस्त-नवंबर की किस्त अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर को छोड़ उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत अधिकतर राज्यों में भेज दी गई है। पीएम किसान पोर्ट्ल इन राज्यों में पात्र सभी किसानों को 2000 रुपये की रकम भेजी जा चुकीहै।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के रजिस्टर्ड किसानों में से 66 फीसद को ही 12वीं किस्त मिली है। यहा कुल 646652 रजिस्टर्ड किसानों में से 424480 किसानों को यह रकम मिल चुकी है। हिमाचल प्रदेश के 94 फीसद किसानों को अगस्त-नवंबर की किस्त मिल चुकी है। वहीं असम में 54 फीसद किसान लाभान्वित हो चुके हैं। तमिलनाडु में 82 फीसद किसानों को अगस्त-नवंबर की किस्त भेजी जा चुकी है।
पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त-सितंबर के बीच 8,62,11,279 किसानों को 12वीं किस्त दी जा चुकी है। इसके अलावा अगर बात करें 11वीं किस्त की तो यह 11,27,59,816 किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। जबकि, दिसंबर-मार्च की किस्त 11,15,98,552 के खातों में भेजी गई थी।
अगर नहीं मिली किस्त तो यहां करें संपर्क
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।