Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys net profit soared to 6212 crore rupee company declared 18 rupee dividend - Business News India

इंफोसिस को 6200 रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 18 रुपये डिविडेंड का ऐलान

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6212 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में इंफोसिस का प्रॉफिट 6021 करोड़ रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 04:49 PM
share Share

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6212 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में इंफोसिस का प्रॉफिट 6021 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में इंफोसिस (Infosys) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा है। इंफोसिस के शेयर गुरुवार को बीएसई में करीब 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1464.55 रुपये पर बंद हुए हैं। 

18 रुपये डिविडेंड का ऐलान
आईटी कंपनी इंफोसिस ने 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा, इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने गाइडेंस को घटाया है। इंफोसिस का मानना है कि वित्त वर्ष 24 में कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में रेवेन्यू की ग्रोथ 1-2.5 पर्सेंट रह सकती है। कंपनी ने पहले रेवेन्यू ग्रोथ 1-3.5 पर्सेंट रहने का अनुमान लगाया था। इंफोसिस ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के अपर इंड में कटौती की है, लेकिन कंपनी ने 20-22 पर्सेंट के ऑपरेटिंग मार्जिन टारगेट को बनाए रखा है। 

यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला के बाद स्मॉलकैप किंग पोरिंजू ने लगाया इस छोटे शेयर पर दांव

नौकरी छोड़ने की दर में गिरावट
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की तरह ही इंफोसिस में एट्रिशन में और गिरावट आई है। एट्रिशन रेट घटकर 14.6 पर्सेंट रह गया है जो कि एक तिमाही पहले 17.3 पर्सेंट था। सितंबर तिमाही में नेट स्टॉफ हेडकाउंट 7530 घटकर 328764 रहा है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एंप्लॉयी यूटिलाइजेशन सुधरकर 80.4 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि जून तिमाही में 78.9 पर्सेंट था। वर्टिकल्स में ओवरऑल रेवेन्यू में सबसे ज्यादा योगदान करने वाले फाइनेंशियल सर्विसेज में कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में सालाना आधार पर 7.3 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें