Infosys appoints Jayesh Sanghrajka as CFO as Nilanjan Roy resigns adr fall above 3 percent - Business News India Infosys के मैनेजमेंट में बड़ा इस्तीफा, अमेरिका के मार्केट में हड़कंप, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Infosys appoints Jayesh Sanghrajka as CFO as Nilanjan Roy resigns adr fall above 3 percent - Business News India

Infosys के मैनेजमेंट में बड़ा इस्तीफा, अमेरिका के मार्केट में हड़कंप

अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सोमवार, 11 दिसंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 3% से अधिक की गिरावट आई। वहीं, सोमवार को एनएसई पर इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 10:53 PM
share Share
Follow Us on
Infosys के मैनेजमेंट में बड़ा इस्तीफा, अमेरिका के मार्केट में हड़कंप

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के मैनेजमेंट में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका को मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी सीएफओ नियुक्त किया है। नीलांजन रॉय के इस्तीफे के बाद जयेश को ये जिम्मेदारी दी गई है। 

क्या कहा इंफोसिस ने: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया- नीलांजन रॉय साल 2018 से इस भूमिका में काम कर रहे थे। वह व्यक्तिगत कारण से पद छोड़ रहे हैं। हालांकि, नीलांजन 31 मार्च, 2024 तक सीएफओ के रूप में इंफोसिस के साथ बने रहेंगे। कंपनी ने नीलांजन रॉय की बतौर  सीएफओ कार्यकाल की तारीफ की। जयेश की बात करें तो इंफोसिस में दो अलग-अलग अवधि में जुड़े रहे और उन्होंने कंपनी में 18 साल से अधिक समय बिताया है। वह वर्तमान में कार्यकारी उपाध्यक्ष और उप मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं। उनके पास 25 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

क्या कहा सीईओ ने: इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा-मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभालेंगे। डिप्टी सीएफओ के रूप में वह कई वर्षों से फाइनेंस के कई विभागों का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके अनुभव से हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मैं नीलांजन के कार्यकाल की सराहना करना चाहता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

इंफोसिस के शेयर का हाल: इस खबर के बीच, अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड इंफोसिस के शेयरों में सोमवार, 11 दिसंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 3% से अधिक की गिरावट आई। वहीं, सोमवार के कारोबारी सत्र में एनएसई पर इंफोसिस के शेयर 0.2% की गिरावट के साथ ₹1,488.50 पर बंद हुए। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।