Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Induslnd Bank joins hands with Rupyy Now paperless loan will be easily available on old cars too - Business News India

Induslnd बैंक ने rupyy से मिलाया हाथ; अब पुरानी कारों पर भी मिलेगा आसानी से पेपरलेस लोन

IndusInd बैंक ने सोमवार को rupyy के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा की। Rupyy एक पेपरलेस लोन प्रोसेसिंग कंपनी है। इस साझेदारी के बाद अब ग्राहकों को पुरानी कारों पर भी आसानी से पेपरलेस लोन मिल सकेगा।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 06:13 PM
share Share

IndusInd बैंक ने सोमवार को rupyy के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा की। Rupyy एक पेपरलेस लोन प्रोसेसिंग कंपनी है। इस साझेदारी के बाद अब ग्राहकों को पुरानी कारों पर भी आसानी से पेपरलेस लोन मिल सकेगा। Rupyy जयपुर स्थित गिरनारसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (जिसमें car dekho, bike dekho, zegwheels जैसे ब्रांड है) कि एक फिनटेक शाखा है।

लोन लेने की प्रक्रिया में अब होगी आसानी
इस साझेदारी के बाद rupyy के यूजर्स को अब इंडसइंड बैंक से व्हीकल लोन लेना आसान हो जाएगा साथ हीं यह प्रक्रिया तेजी से होगी। वही indusind बैंक के ग्राहकों को भी rupyy से ट्रांजैक्शन करने पर फ्लैक्सिबल रीपेमेंट का विकल्प मिल सकेगा। Induslnd बैंक के एग्जीक्यूटिव  वाइस प्रेसीडेंट T.S Rajgopalan ने कहा कि इस पार्टनरशिप के बाद हम बैंकिंग क्षेत्र को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था के इस दौर से जोड़ सकेंगे। 

पेपरलेस प्रक्रिया की ओर बढ़ेगा कदम
इंडस्लैंड बैंक के हेड कंज्यूमर फाइनेंस डिविजन Ag Shriram ने कहा कि rupyy के साथ हमारी साझेदारी लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ-साथ एक पेपरलेस ऑटो लोन जर्नी की तरफ ले जाएगी। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी के बाद हमारे ग्राहकों में और ज्यादा विश्वास बढ़ेगा। व्हेकिल फाइनेंस में दशकों का अनुभव रखने वाली हमारी कंपनी जब डिजिटल एज के rupyy के साथ मिलकर काम करेगी तो हमारे दर्शकों को एक अलग डिजिटल अनुभव मिलेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें