Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank Share Target Price 1550 rupee expert are bullish on Stock - Business News India

1500 रुपये के पार जा सकते हैं इस प्राइवेट बैंक के शेयर, 33 में से 28 एक्सपर्ट ने शेयर खरीदने को बोला

मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इंडसइंड बैंक के शेयरों के लिए 1550 रुपये तक का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 11:10 AM
share Share

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 50 पर्सेंट बढ़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इंडसइंड बैंक के शेयरों के लिए 1550 रुपये तक का टारगेट दिया है। इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1127.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। प्रमोटर्स को हाल में इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैक की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।  

33 में से 28 एक्सपर्ट्स ने दी बाय या ओवरवेट रेटिंग
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के तिमाही नतीजों को रिव्यू करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 28 एक्सपर्ट्स ने बैंक के शेयरों पर बाय या ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। वहीं, 5 एक्सपर्ट न्यूट्रल रहे हैं। ब्लूमबर्ग के डेटा के हवाले से यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की एक में कही गई है। नौ एक्सपर्ट ने इंडसइंड बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। वहीं 16 एक्सपर्ट ने अपना पहले का टारगेट बनाए रखा है। 

जेफरीज ने दिया 1550 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों के लिए 1550 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने प्राइवेट बैंक के शेयरों का टारगेट 1411 रुपये से बढ़ाकर 1522 रुपये कर दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक के शेयरों के लिए ओवरवेट रेटिंग दी है और 1525 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी बाय रेटिंग के साथ 1500 रुपये का टारगेट दिया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों के लिए बाय रेटिंग के साथ 1350 रुपये का टारगेट दिया है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें