तिमाही नतीजों का बाद रॉकेट बना इस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोले- 1270 रुपये तक जाएगा भाव; खरीद लो
IndusInd Bank के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को अबतक 3.60% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव NSE में ₹912.30 से बढ़कर ₹942.85 हो गया है। एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह 1270 रुपये के तक जाएगा।
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही बीत गई है। जिसके बाद से अब एक-एक करके कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आ रहे हैं। इंडसंइड बैंक (IndusInd Bank Share Price) के लिए पिछली तिमाही के नतीजे उत्साहित करने वाले रहे हैं। कंपनी का नेट प्राॅफिट इस दौरान 61% तक बढ़ गया। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों में भी दिखा है। गुरूवार को कंपनी के शेयर BSE में 8% तक चढ़ कर 952 रुपये के लेवल तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: ITC के शेयर 3 साल में पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- अब 340 रुपये तक जाएगा शेयर
1270 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव!
ब्रोकरेज फर्म JMF फाइनेंशियल के अनुसार, 'पिछले कुछ सालों में मैनेजमेंट ने सही दिशा में फैसले लिए हैं। जिसका फायदा कंपनी को हो रही हो।' ब्रोकरेज फर्म ने 1270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म Yes Securities ने भी IndusInd Bank के शेयरों को 1126 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy Rating दी है।
बैंक के NPA में गिरावट
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इस वित्त वर्ष Q1 में NPA घट गया है। इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम 16% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक को जून में समाप्त हुई तिमाही में 1631 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस साल कैसा है IndusInd Bank के शेयर का प्रदर्शन?
IndusInd Bank के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को अबतक 3.35% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव BSE में 912.40 रुपये से बढ़कर 943 रुपये हो गया है। वहीं, बीते 6 महीने की अगर बात करें तो कंपनी के शेयरों 10.56% की उछाल देखने को मिली है। जबकि बीते एक महीने के दौरान इस स्टाॅक की कीमतों में 18.07% तेजी देखी गई है।
स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।