Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank Q4 Result 50 Percent increase in net profit announces dividend

नेट प्रॉफिट में 50% का इजाफा, गदगद बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान

IndusInd Bank Result:इंडसइंड बैंक ने अपने योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर 14 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 April 2023 07:02 AM
share Share

Dividend Stock: स्टॉक मार्केट में इस समय निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी हुई हैं। एक बाद एक कई कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब इस लिस्ट में इंडसइंड बैंक भी शामिल हो गया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार नेट प्रॉफिट में 50 प्रतिशत का इजाफा मार्च तिमाही के दौरान देखने को मिला है। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में बढ़कर 2040 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इन्हीं महीनों में बैंक का नेट प्रॉफिट 1361 करोड़ रुपये ही था। बता दें, इंडसइंड बैंक ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान मार्च तिमाही के नतीजों के साथ किया है। 

बैंक के NII में इजाफा 

नतीजों के अनुसार मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 4669 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के दिसंबर तिमाही की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। तब कंपनी का नेट इंट्रेस्ट इनकम 3985 करोड़ रुपये का था। वहीं, बैंक के प्रोवजिन्स (टैक्स और फुटकर खर्च) में भी 29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 

इंडसइंड बैंक के लिए एनपीए सेक्शन से भी अच्छी खबर है। नॉन परफॉर्मिंग एसेट और नेट एनपीए में जनवरी से मार्च के दौरान गिरावट देखने को मिली है। ग्रॉस एनपीए रेशियो गिरकर 1.98 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसके अलावा बैंक की कमाई भी पहले से बढ़ी है। रिजल्ट के अनुसार दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम 6823 करोड़ रहा है। जिसमें 16 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इंडसइंड बैंक ने लोन बुक में भी सुधार हुआ है। 

कितने रुपये का डिविडेंड दे रहा बैंक? 

इंडसइंड बैंक ने अपने योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर 14 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है। तिमाही नतीजे आने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में सोमवार को 1102.80 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें