17% बढ़ गया दिग्गज बैंक का प्रॉफिट, एक्सपर्ट बोले- ₹1900 पर जाएगा शेयर
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयर की बात करें तो 1613.15 रुपये पर है। यह गुरुवार को एक दिन पहले के मुकाबले 1.82% टूटकर बंद हुआ। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल इस शेयर को लेकर बुलिश है।
IndusInd Bank result: निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 1,964 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,534 करोड़ रुपये थी।
एनपीए का हाल: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर कुल कर्ज का 1.92 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.62 प्रतिशत था।
शेयर का भाव और टारगेट
इंडसइंड बैंक के शेयर की बात करें तो 1613.15 रुपये पर है। यह गुरुवार को एक दिन पहले के मुकाबले 1.82% टूटकर बंद हुआ। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल इस शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1900 रुपये तय किया है। शेयर का 52 वीक हाई 1,694.35 रुपये है।
शेयर का यह भाव 15 जनवरी को था। शेयर का 52 वीक लो 990.25 रुपये है। यह भाव पिछले साल फरवरी महीने में था। बीते दिनों घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि बैंक एसेट क्वालिटी और रिटर्न रेश्यो, दोनों में लगातार सुधार के साथ मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
दिसंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 16.45 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 83.55 फीसदी की है। बता दें कि सितंबर तिमाही तक प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग 16.47 फीसदी थी। इस हिसाब से देखें तो एक तिमाही के दौरान मामूली अंतर आया है।
नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।