Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indusInd bank hikes fixed deposit rates 8-25 percent interest is available on fd of only 18 months

सिर्फ 18 महीने की FD पर मिल रहा 8.25% का ब्याज, इस बड़े बैंक ने किया ऐलान, देखें डिटेल्स 

बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल 6 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने की एफडी पर अधिकतम से 7.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट का ब्याज देगा।

लाइव मिंट नई दिल्लीMon, 20 March 2023 10:47 AM
share Share
Follow Us on

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसे जमा करना सुरक्षित और मुनाफे वाला निवेश माना जाता है। इसमें आपको एक निश्चित अवधि के बाद ब्याज सहित गारंटीड इनकम मिलता है। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 18 मार्च से लागू हैं। आइए जानते हैं बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स।

यहां मिल रहा 8.25 पर्सेंट का ब्याज 
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 3.50 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल 6 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने की एफडी पर अधिकतम से 7.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट का ब्याज देगा।

इंडसइंड बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट, 181 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 211 दिन से 269 दिन की एफडी पर 5.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 7.75 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बैंक 270 दिन से 354 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट, 355 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 1 साल 6 महीने से कम की एफडी पर 7.50 पर्सेंट और 1 साल 6 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने की एफडी पर 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 3 साल 3 महीने से ऊपर और 61 महीने की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 62 महीने से ऊपर की एफडी पर 7 पर्सेंट और 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें