Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndusInd Bank clarifies on FIR filed against some employees detail here - Business News India

कर्मचारियों पर FIR मामले में IndusInd बैंक की सफाई, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

ईडी ने नौ जुलाई, 2022 को इस पुराने मामले में चेन्नई के एक पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कुछ कंपनियों के अलावा प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के कुछ कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 July 2022 09:04 PM
share Share

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने कहा कि अगर उसका कोई भी कर्मचारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दौरान किसी गैरकानूनी लेनदेन में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि यह मामला ईडी के चेन्नई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की जांच से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2011-14 के दौरान हुए आयात सौदों के लिए रकम विदेश भेजने में कुछ ‘कथित अनियमतताओं’ की जांच चल रही है।

ईडी ने नौ जुलाई, 2022 को इस पुराने मामले में चेन्नई के एक पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कुछ कंपनियों के अलावा इंडसइंड बैंक के कुछ कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं। बैंक ने कहा कि इनमें से अधिकांश कर्मचारी अब उसका हिस्सा नहीं हैं।

इंडसइंड बैंक ने कहा, ‘‘वर्ष 2015 में बैंक ने पुलिस से भी कुछ कंपनियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं। इस मामले की रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2015 में समीक्षा करने के बाद बैंक पर जुर्माना भी लगाया था। इसकी जानकारी शेयर बाजारों को 28 जुलाई, 2016 को दे दी गई थी।’’

शेयर में आई बड़ी गिरावट: बैंक ने यह स्पष्टीकरण इस पुराने मामले में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट के बाद दिया है। ये खबरें आने के बाद बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 3.42 प्रतिशत तक टूट गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 817.75 रुपये के स्तर पर ठहरा। कारोबार के दौरान शेयर का लो लेवल 789.75 रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें