Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indian rupee now at 71 34 versus the us dollar

रुपये की गिरावट का नया रिकॉर्ड, डॉलर का भाव 71.21 रुपये के पार

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और चीन अमेरिका में व्यापार युद्ध भड़कने की आशंकाओं के बने रहने के बीच रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरावट के साथ 71.34 पर खुला। बता दें कि रुपया...

नई दिल्ली, एजेंसी। Tue, 4 Sep 2018 07:30 AM
share Share
Follow Us on

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और चीन अमेरिका में व्यापार युद्ध भड़कने की आशंकाओं के बने रहने के बीच रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरावट के साथ 71.34 पर खुला। बता दें कि रुपया सोमवार को 21 पैसों की जोरदार गिरावट के साथ 71.21 रुपये प्रति डॉलर के नये ऐतिहासिक निम्न स्तर पर बंद हुआ था।

तेल की कीमतों से अभी राहत नहीं, दाम घटने की उम्मीद कम
     
सोमवार को मजबूत शुरुआत के बावजूद दोपहर के कारोबार में रुपया बुरी तरह से लड़खड़ा गया। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये के प्रति धारणा प्रभावित किया। बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल चढ़ कर 78 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच चालू खाते का घाटा बढ़ने तथा वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर बनी आशंकाओं के बीच बाजार में उथल पुथल दिखाई दिया।
     
इस बीच कच्चे तेल कीमत में वृद्धि होने के अनुरूप देश में पेट्रोल और कच्चे तेल के भाव भी नयी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। रुपये में गिरावट से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने की आशंका कायम हो गई है। सोमवार सुबह रुपया 70.80 पर मजबूत खुला लेकिन देर दोपहर के कारोबार में यह रुख पलट गया। कारोबार के अंत में रुपया शुक्रवार के बंद की तुलना में 21 पैसे अथवा 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.21 प्रति डालर पर बंद हुआ। अन्तरमुद्रा कारोबार में यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि पौंड के मुकाबले इसमें सुधार आया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें