Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indian overseas bank will give 8 percent interest on fixed deposits for 444 days after no changes in repo rate - Business News India

444 दिन की FD पर 8% का ब्याज देगा ये सरकारी बैंक, आज से लागू हैं नई दरें

पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 01:59 PM
share Share
Follow Us on

Fixed deposits: पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक 444 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 7.25 पर्सेंट, अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट और अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की बढ़ी हुई नहीं ब्याज दरें आज यानी 10 अप्रैल से लागू हैं।

यह भी पढ़ें- FD के बाद सेविंग अकाउंट रेट में भी बदलाव, बैंक ने किया ऐलान, आज से लागू हैं नई दरें, मिलेगा तगड़ा ब्याज

बैंक के बदले हुए नए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 30 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 180 दिन से 269 दिन की एफडी पर 4.95 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.35 पर्सेंट और 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। 

444 दिन की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
दूसरी ओर बैंक 444 दिन की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 7.25 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.8 पर्सेंट, 3 साल से लेकर उससे ऊपर की एफडी पर 6.50 पर्सेंट जबकि 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर सोमवार को BSE इंडेक्स पर मामूली गिरावट के साथ 22.78 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें