Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian overseas bank posts 33 percent jump in Q2 net 501 crore rs stock price gain - Business News India

33% बढ़ा इस बैंक का मुनाफा, आखिरी कारोबारी दिन 12% चढ़ गया था शेयर भाव

सितंबर में खत्म छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपये था। तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये हो गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 08:33 PM
share Share
Follow Us on

सितंबर तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 33.2 फीसद बढ़कर 501 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का लाभ 376 करोड़ रुपये था। बता दें कि शुक्रवार को बैंक का शेयर भाव 11.89% बढ़कर 21.65 रुपये पर था। 

छमाही का क्या हाल: सितंबर में खत्म छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपये था। तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही में यह 5,028 करोड़ रुपये थी। बैंक का कुल कारोबार भी चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,23,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं उसका जमा 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का तिमाही में एनपीए का अनुपात पहले के 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसद हो गया। बैंक का सकल एनपीए 43 करोड़ रुपये रहा है। उसकी ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 4,717.61 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 4,255 करोड़ रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें