FD के बाद सेविंग अकाउंट रेट में भी बदलाव, बैंक ने किया ऐलान, आज से लागू हैं नई दरें, मिलेगा तगड़ा ब्याज
बीते 6 अप्रैल को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस ऐलान के बाद देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में बदलाव किया है।
बीते 6 अप्रैल को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस ऐलान के बाद देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स में बदलाव किया है। इसी क्रम में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas Bank) ने अपने बचत खाते की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 2.90 पर्सेंट तक ब्याज देगा। नई ब्याज दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी।
बैंक के नए सेविंग अकाउंट रेट
ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 25 लाख रुपये तक की डेली जमा पूंजी पर 2.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 25 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की डेली जमा पूंजी पर भी 2.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 1 करोड़ रुपये से अधिक की डेली जमा पूंजी पर 2.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। बता दें कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें डोमेस्टिक, नॉन रेसिडेंट, NRO और NRE सेविंग अकाउंट पर दिया जाएगा।
यहां मिलेगा 7.25 पर्सेंट का ब्याज
इससे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया था। ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक ने एक ओर कुछ सेलेक्टेड टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा किया है तो वहीं दूसरी ओर कुछ सेलेक्टेड टेन्योर के लिए बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी भी कर दी है। ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक 444 दिन की एफडी पर अधिकतम 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।