Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Oil Acquires above 4 percent stake in indian gas exchange know detail - Business News India

Indian Oil की बड़ी डील, IGX में खरीदी करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड (आईजीएक्स) में करीब पांच प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। 36.93 लाख शेयरों की खरीद:...

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 21 Dec 2021 01:21 PM
share Share
पर्सनल लोन

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने इंडियन गैस एक्सचेंज लिमिटेड (आईजीएक्स) में करीब पांच प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।

36.93 लाख शेयरों की खरीद: आईओसी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की 20 दिसंबर को हुई बैठक में आईजीएक्स के 36.93 लाख शेयरों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही आईजीएक्स में आईओसी की शेयर पूंजी 4.93 प्रतिशत हो गई है। दस रुपये के अंकित मूल्य के आधार पर इस शेयर अधिग्रहण पर आईओसी को करीब 3.7 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

आईजीएक्स प्राकृतिक गैस की खरीद-बिक्री के लिए राष्ट्रीय स्तर का पहला स्वचालित एक्सचेंज है। यह भारत के ऊर्जा परिदृश्य में प्राकृतिक गैस की वृद्धि को समर्थन देने और पारदर्शी कीमत सुनिश्चित करने की कोशिश करती है। देश की सबसे बड़ी तेल शोधन एवं विपणन कंपनी आईओसी ने कहा कि आईजीएक्स में शेयर अधिग्रहण उसके लिए भारत के प्राकृतिक गैस बाजार का हिस्सा बनने का एक रणनीतिक अवसर देता है।

एक अन्य सूचना में आईओसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गुजरात के मूंदड़ा से हरियाणा के पानीपत तक कच्चे तेल की पाइपलाइन बिछाने के लिए 9,028 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इस पाइपलाइन की क्षमता 1.75 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें