Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indiafirst life insurance launches unique saving plan will get interest up to 7 percent

इंश्योरेंस कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा सेविंग प्लान, मिलेगा करीब 7 पर्सेंट तक ब्याज

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक सिंगल प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अलग-अलग पीरियड पर 6.30 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का कम्युलेटिव ब्याज देना है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 11:03 AM
share Share

अगर आप किसी टर्म डिपॉजिट में निवेश किए बिना 6 से 7 पर्सेंट के बीच का ब्याज पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक सिंगल प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अलग-अलग पीरियड पर 6.30 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का कम्युलेटिव ब्याज देना है। यानी कि इस प्रोडक्ट को खरीदकर आप अपनी आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से।

15 साल से उपर के प्लान पर है फोकस
बता दें कि यह प्लान 5-30 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए 15 साल और उससे अधिक अवधि के प्लान को बेचने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित दूसरे बैंकों से आता है।

रिटायरमेंट के बाद पैसे की नो टेंशन
इंडियाफर्स्ट लाइफ गारंटीड सिंगल प्रीमियम प्लान एक नॉनलिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग,पर्सनल, सिंगल प्रीमियम बचत योजना है जो पॉलिसीधारकों को 30 वर्षों तक गारंटीड रिटर्न देती है। बता दें कि इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट और लीगेसी प्लानिंग के लिए बचत करना चाहते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें