Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़including state bank of india and these banks gives up to 8 percent interest on 1 year fixed deposits - Business News India

SBI सहित इन बैंकों में मिल रहा 1 साल की FD पर करीब 8% तक ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

पिछले 9 महीनों के दौरान आरबीआई (RBI) ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 March 2023 10:16 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप कम समय के लिए अपनी जमा पूंजी को निवेश करके ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पिछले 9 महीनों के दौरान आरबीआई (RBI) ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं 1 साल की एफडी पर एसबीआई (SBI) जैसे बड़े सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहे हैं।

1 साल की एफडी पर बैंक दे रहा इतना ब्याज 
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बंधन बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1 साल की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, सिटी बैंक 7.25 पर्सेंट, यस बैंक 7 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 7 पर्सेंट और आरबीएल बैंक 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं इसी टाइम पीरियड पर कोटक महिंद्रा बैंक 6.90 पर्सेंट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 6.85 पर्सेंट, एसबीआई 6.80 पर्सेंट, कर्नाटका बैंक 6.80 पर्सेंट और आईडीबीआई बैंक 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 7.75 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बंधन बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 7.15 पर्सेंट, सिटी बैंक से 7.75 पर्सेंट, यस बैंक 7.50 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 7.50 पर्सेंट और आरबीएल बैंक 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक 7.40 पर्सेंट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 7.35 पर्सेंट, एसबीआई 7.30 पर्सेंट, कर्नाटका बैंक 7.20 पर्सेंट और आईडीबीआई बैंक से 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें