Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़impact of crude oil price hike on petroleum and gas companies stocks shares fell

क्रूड ऑयल के दाम में उछाल से लुढ़के इन पेट्रोलियम एंड गैस कंपनियों के शेयर

Impact of crude oil price hike: क्रूड ऑयल में तेजी की वजह से शुरुआती कारोबार में ही बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, रिलायंस, गुजरात गैस, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, आईजीएल, एमजीएल के शेयर लाल निशान पर आ गए।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 09:56 AM
share Share
Follow Us on

OPEC+ के कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती के फैसले से जहां, सोमवार सुबह कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में करीब 6 प्रतिशत तक उछल गए, वहीं पेट्रोलियम एंड गैस कंपनियों के शेयर गिर गए। शुरुआती कारोबार में ही बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, रिलायंस, गुजरात गैस, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, आईजीएल, एमजीएल के शेयर लाल निशान पर आ गए।

कौन कितना गिरा

सबसे अधिक गिरावट एमजीसीएल में 4.85 फीसद की हुई है। आईजीएल 4.27 फीसद टूटा है तो बीपीसीएल 4.15 फीसद। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम 3.76 फीसद नीचे कारोबार कर रहा है। इनके अलावा गुजरात गैस, आईओसी, जीएसपीसीएल और रिलायंस में 0.30 से 1.62 फीसद की कमजोरी है।

इसके विपरित ओआईएल में 5.27 फीसद, ओएनजीसी में 3.81 फीसद की तेजी है। अडानी टोटल गैस भी हरे निशान पर है। गेल और पेट्रोनेट भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

बता दें कुवैत ,सउदी अरब, इराक, यूएई, और ओमान ने अगले महीने से हर दिन एक मिलियन बैरल ऑयल के प्रोडक्शन में कटौती का फैसला किया है। रूस ने भी 5,00,000 बैरल प्रति दिन प्रोडक्शन में कटौती का फैसला किया है।  इसकी वजह सेआज सुबह ब्रेंट क्रूड 5.67 फीसद की तेजी के साथ 84.42 बैरल पहुंच गया था। वहीं, वेस्ट टेक्सेस इंटरमीडिएट क्रूड में 5.74 फीसद ऊपर था। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें