PM Kisan की 14वीं किस्त का कर रहे हैं इंतजार तो फौरन चेक करें स्टेटस, 3 करोड़ से अधिक लोगों को नहीं मिली पिछली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त अब आने ही वाली है। पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan) पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। पिछली बार 3.31 करोड़ किसान किस्त से वंचित रह गए।
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त अब आने ही वाली है। पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan) पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, या आधार से बैंक खाता नहीं जुड़वाया है तो जल्द जुड़वा लें। इतना ही नहीं कृषि विभाग से अपने खेत की खतौनी भी वेरीफाई करा लें, ताकि 14वीं किस्त में कोई रोड़ा न अटके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को दिसंबर-मार्च 2022-23 की 2000 की किस्त या यूं कहें 13वीं किस्त जारी किया था। करीब 8 करोड़ किसानों के खातों में उस दिन 2000-2000 रुपये आए थे। अब 14वीं किस्त की तैयारी चल रही है। पिछली किस्त केवल 8 करोड़ 69 लाख 98 हजार 490 किसान परिवारों तक पहुंची थी। यानी रजिस्टर्ड किसानों में से 3.31 करोड़ किसान 2000 रुपये की किस्त से वंचित रह गए।
दरअसल केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण फर्जी या अपात्र लाभार्थियों का नाम किस्त पाने वाले किसानों की लिस्ट से लगातार कट रहा है। ऐस में आप अपना स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आपका नाम भी लाभर्थियों की लिस्ट से कट चुका हो और जब 14वीं किस्त जारी हो आपके खाते में पहुंचे ही नहीं।
स्टेटस चेक करने के लिए यह करें
- सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- यहां दाएं साइड में बेनिफिशियरी स्टेटस (BENEFICIARY STATUS) पर क्लिक करें।
- यहां आप दिए गए बॉक्स में अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Data पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पूरी डिडेल होगी। इसमें आपको मिली सभी किस्तों का ब्योरा, खाते की स्थिति, ई-केवाईसी आदि की डिटेल होगी। साथ ही अगर कही कोई गड्बड़ी है तो उसका भी जिक्र होगा।
बता दें मोदी सरकार हर साल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। यह सहायता 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलती है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी किया जाता है। मोदी सरकार अब तक 13 किस्त जारी कर चुकी है। पहली किस्त (दिसंबर 2018-19) से 31614880 किसान लाभान्वित हुए थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।