Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If you are an engineering or science graduate then there is good news for you Infosys is going to give jobs to 55000 people - Business News India

अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है, इन्फोसिस 55,000 लोगों को देने जा रही है नौकरी

अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट हैं या किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपके लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस नौकरी के अवसर देने जा रही है। साल 2022-23 में इन्फोसिस कॉलेज या...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 17 Feb 2022 07:58 AM
share Share

अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट हैं या किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपके लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस नौकरी के अवसर देने जा रही है। साल 2022-23 में इन्फोसिस कॉलेज या यूनीवर्सिटी  कैंपसों से 55,000 स्नातकों की नियुक्ति कर सकती है। 

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और विज्ञान स्नातकों के लिए शानदार अवसर हैं, लेकिन उन्होंने उनसे यह समझने को कहा कि यह एक ऐसा करियर होगा जहां उन्हें कम अवधि में नये कौशल सीखने होंगे।

पारेख ने आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा, ''हम अगले साल (2022-23) में 55,000 कॉलेज स्नातक नियुक्त करेंगे।'' उन्होंने कहा कि इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है और यह नौकरी चाहने वाले नए स्नातकों के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है। 

नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत

पारेख ने कॉलेज छात्र-छात्राओं से कहा कि अवसर की कमी नहीं है, लेकिन उनसे कम समय में नये कौशल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर तीन से पांच साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें